Rajasthan: BJP राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने पायलट के आरोपों को ‘मनगढ़ंत’ करार दिया
Rajyavardhan Singh Rathore (Photo Credit: Twitter)

जयपुर, 11 अप्रैल: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने मंगलवार को राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट द्वारा पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे नीत भाजपा सरकार के कार्यकाल में कथित भ्रष्टाचार होने के आरोपों को ‘मनगढ़ंत’ करार दिया. यह भी पढ़ें: Sachin Pilot Hunger Strike: पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने एक दिन का अनशन शुरू किया

उन्होंने कहा क‍ि इस तरह के काल्पनिक मुद्दे राजस्थान को अब भ्रमित नहीं कर सकते उल्लेखनीय है कि पायलट ने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुए कथित भ्रष्टाचार के मामलों में कार्रवाई की मांग को लेकर एक दिवसीय ‘अनशन’ रखा था. सांसद राज्यवर्धन सिंह ने भाजपा मुख्यालय पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि पायलट चार साल पहले के ‘मनगढ़ंत’ आरोप पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. उन्होंने सवाल उठाया क‍ि राज्‍य भर्ती परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक होने के मामलों की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग क्यों नहीं की गई.

राठौड़ ने कहा,‘‘प्रश्नपत्र लीक घोटाले में उनकी (पायलट की) अपनी पार्टी के लोग जुड़े हुए हैं.. क्यों नहीं उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की... अगर इनको लगता था कि इनका स्वाभिमान इतना है, राजस्थान के लिये इनका प्यार इतना है तो उस समय सीबीआई जांच की मांग करते.’’ राठौड़ ने दावा किया कि कांग्रेस नेताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘शून्य बर्दाश्त नीति’ का भय है.

राठौड ने कहा,‘‘दिल्ली में नेशनल हेराल्ड मामला चल रहा है, उस पर पूरी तरह से छानबीन होगी. राजस्थान के अंदर बहुत सारे इनके लोग भ्रष्टाचार में लिप्त हैं .. इनको डर उस बात का है कि अब कौन उस शिकंजे में फंसेगा, लेकिन पूरी जांच होगी क्योंकि भ्रष्टाचार मुक्त भारत हमें बनाना है.. और उस भ्रष्टाचार मुक्त में अगर कांग्रेस शामिल है तो कांग्रेस को उसकी सजा कानून के तहत भुगतनी पड़ेगी.’’

उन्होंने कहा,‘‘यह काल्पनिक मुद्दे राजस्थान को अब भ्रमित नहीं कर सकते.. ये लोग सहानुभूति जुटाने की कोशिश कर रहे हैं लेक‍िन सहानुभूति अब उन नेताओं के साथ नहीं होगी जो वंशवाद करते हैं और जिम्मेदारी द‍िए जाने पर पीछे हटते जाते हैं.. उस समय स्वार्थ की राजनीति करते है. इस समय राजस्थान भ्रमित नहीं होने वाला और इनकी जो आपसी लड़ाई है उस लड़ाई में राजस्थान आगे पिसने को तैयार नहीं है..राजस्थान आगे बंटने को भी तैयार नहीं है.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)