देश की खबरें | लॉरेंस गिरोह के सदस्य को दुबई से पकड़कर लाई राजस्थान पुलिस की टीम

जयपुर, चार अप्रैल राजस्थान पुलिस की ‘एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स’ (एजीटीएफ) की टीम कुख्यात बदमाश लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक सदस्य को दुबई से पकड़कर लाई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि एजीटीएफ की टीम ने आरोपी आदित्य जैन उर्फ टोनी को इंटरपोल के माध्यम से दुबई में पकड़वाया और फिर उसे भारत लेकर आई है।

अतिरिक्त महानिदेशक (एजीटीएफ) दिनेश एम.एन. ने बताया कि आरोपी टोनी इस गिरोह के लिए विदेश में बैठकर धमकी भरे कॉल करने की व्यवस्था करता था।

गिरोह बड़े व्यापारियों को धमकी भरे कॉल करके फिरौती मांगता है, रंगदारी न मिलने पर गिरोह के सदस्य लक्षित व्यक्ति/परिवार पर गोलीबारी करते हैं।

दिनेश ने बताया कि आरोपी आदित्य जैन उर्फ टोनी डीडवाना जिले के कुचामन का रहने वाला है। वह गुजरात की जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई तथा रोहित गोदारा द्वारा चलाए जा रहे जबरन वसूली गिरोह का सक्रिय सदस्य है।

उन्होंने बताया कि आदित्य जैन के विरूद्ध राजस्थान के विभिन्न जिलों में अपहरण, बलात्कार, जबरन वसूली, अवैध हथियार रखने जैसे अपराध में सात प्रकरण दर्ज हैं।

एजीटीएफ की सूचना व आग्रह के आधार पर सीबीआई ने इंटरपोल के माध्यम से आरोपी आदित्य को दुबई में पकड़वाया। इसके बाद एजीटीएफ की टीम उसे आज जयपुर लेकर पहुंची।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)