जयपुर, सात मार्च राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार और सुदृढ़ीकरण के लिए गंभीरता से काम कर रही है।
शर्मा ने कहा कि सरकार सभी स्वीकृत सरकारी मेडिकल कॉलेजों का कार्य प्राथमिकता से पूरा करवाएगी, जिससे आमजन को अपने जिलों में ही गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
वह यहां जेईसीआरसी विश्वविद्यालय के मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल शिलान्यास समारोह को डिजिटल तरीके से संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के समय में 15 मेडिकल कॉलेजों की स्वीकृति जारी होने के बाद भी काम की गति धीमी रही और केंद्र से प्राप्त राशि भी पूर्ण रूप से खर्च नहीं हो सकी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आरोग्य राजस्थान की संकल्पना को साकार करने के लिए राज्य सरकार द्वारा बजट में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में आईपीडी के साथ ‘डे-केयर पैकेज’ जोड़ना, कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का ओपीडी में इलाज, राजमार्ग पर 25 ‘एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस’ उपलब्ध करवाना, समस्त मानदेयकर्मियों के मानदेय में 10 प्रतिशत की वृद्धि करना जैसे संवेदनशील निर्णय लिए गए हैं।
आधिकारिक बयान के अनुसार एक अन्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दे रही है।
उन्होंने कहा कि रामलला के दर्शन हेतु जयपुर से एक फरवरी से अयोध्या के लिये विशेष विमान सेवा शुरू की गई है तथा राज्य के सात संभाग मुख्यालयों जयपुर, भरतपुर, बीकानेर, उदयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर से अयोध्या हेतु राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बस सेवा भी शुरू की गई है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से 6400 करोड़ रुपये की 58 विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें स्वदेश दर्शन और प्रसाद योजना के तहत राजस्थान में भी 62.58 करोड़ रुपये की लागत के तीन प्रमुख आध्यात्मिक स्थानों पर हुए विकास कार्यों का लोकार्पण और शुभारंभ किया गया। शर्मा इस कार्यक्रम से डिजिटल तरीके से जुड़े।
शर्मा ने कहा कि पिछली सरकार केवल घोषणाएं करने में विश्वास करती थी, इन घोषणाओं को धरातल पर लाने की उसके पास कोई योजना नहीं थी, लेकिन अब पर्यटन संबंधी घोषणाओं को शीघ्र पूरा किया जाएगा।
पृथ्वी कुंज
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)