(Photo Credits ANI)
जयपुर, 28 जून : राजस्थान के दौसा जिले में एक कार के ट्रक से टकरा जाने से तीन महिलाओं समेत चार व्यक्तियों की मौत हो गई. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार देर रात ट्रक अचानक राजमार्ग पर रुक गया और उसके पीछे चल रही हरियाणा की पंजीकृत कार वाहन से टकरा गई. यह भी पढ़ें : संतों के अमर विचारों के कारण भारत सबसे प्राचीन जीवंत सभ्यता है: प्रधानमंत्री मोदी
पुलिस ने बताया, “चारों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई. शवों को जिला अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है.” पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान की जा रही है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कार हरियाणा के रोहतक से आ रही थी.













QuickLY