जयपुर, 13 मार्च राजस्थान में सिरोही जिले के आबूरोड (शहर) थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह मिट्टी ढहने से वहां काम कर रहे चार मजदूर उसके नीचे दब गए जिनमें से दो की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब ‘सीवरेज’ के लिए खोदे गए गड्ढे में पाइप लगाते समय मिट्टी ढह गई। दो मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई जबकि दो का उपचार चल रहा है।
थानाधिकारी बंशीलाल साद ने बताया कि हिना कॉलोनी में ‘सीवरेज’ पाइप डालने के सिलसिले में 10 फुट गहरे खड्डे में चार मजदूर काम कर रहे थे, उसी दौरान अचानक मिट्टी के ढह जाने से चारों मजदूर उसके नीचे दब गये।
उन्होंने बताया कि मजदूर अशफाक, राहुल, मनीष और इरफान को नगरपालिका कर्मचारियों, पुलिस के जवानों और आमजन के सहयोग से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया।
उन्होंने बताया कि अस्पताल ले जाने पर उत्तर प्रदेश निवासी अशफाक (25) और राहुल (24) को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि दो अन्य का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
साद ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है तथा परिजनों के यहां पहुंचने पर पोस्टमार्टम करवाया जायेगा।
उनके मुताबिक पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कुंज पृथ्वी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)