Rajasthan: सड़क हादसे में चार की मौत, दो घायल
राजस्थान के अलवर जिले में मंगलवार को सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
जयपुर, 19 दिसंबर : राजस्थान के अलवर जिले में मंगलवार को सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार विजय मंदिर थाना क्षेत्र में मंगलवार को सीमेंट से भरे ट्रोले और जीप की भिड़ंत के बाद ट्रोला, जीप पर पलट गया तथा जीप में सवार चार लोगों की मौत हो गई एवं दो अन्य लोग घायल हो गये.
थानाधिकारी शिवदयाल ने बताया कि बिजली विभाग के अभियंता और तकनीशियन जीप से अलवर से नीमराणा जा रहे थे तथा जिंदोली घाटी में अलवर की तरफ से आ रहे सीमेंट के एक ट्रोले से जीप की भिड़ंत हो गई जिससे वह 30 फुट गहरे खड्डे में जा गिरी और बाद में सीमेंट का ट्रोला भी उस पर जा गिरा.
उन्होंने बताया कि इस हादसे में सहायक अभियंता सुरेन्द्र सोनी (52), तकनीशियन नटवर शर्मा (37), रवीन्द्र सिंह (38), और चालक बाबूलाल (40) की मौत हो गई जबकि कनिष्ठ अभियंता राजेश गुर्जर (38) और तकनीशियन मदन चंद (46) घायल हो गये. उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. शिवदयाल ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये तथा ट्रोला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)