Rajasthan: सड़क हादसे में चार लोगों की मौत
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में एक दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.
जयपुर, 17 सितंबर : राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में एक दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार यह हादसा शुक्रवार देर रात गांव मोरवन के पास उस समय हुआ, जब एक जीप सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई. जीप में सवार लोग एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार के बाद उदयपुर से इंदौर लौट रहे थे.
मंगलवाड़ के थानाधिकारी रमेश कविया ने बताया कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए. उन्होंने कहा कि सभी घायलों को मंगलवाड़ में प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया गया है. यह भी पढ़ें : राज्य विश्वविद्यालयों की स्वायत्ता को कमजोर नहीं होने दूंगा: केरल के राज्यपाल
कविया के मुताबिक मृतकों की पहचान इंदौर निवासी सोहेल, शकीला, राजा और जाहिद के रूप में हुई है. उन्होंने कहा कि मृतकों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है जिसके बाद उनके शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.