देश की खबरें | राजस्‍थान: चार लोग 18.50 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो (एसीबी) की टीम ने भ्रष्टाचार के एक मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें राज्य घुमन्तु जाति कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भी शामिल हैं। एसीबी ने इसकी जानकारी दी।

जयपुर, 15 जुलाई भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो (एसीबी) की टीम ने भ्रष्टाचार के एक मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें राज्य घुमन्तु जाति कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भी शामिल हैं। एसीबी ने इसकी जानकारी दी।

ब्‍यूरो के अनुसार इन लोगों को 18.50 लाख रुपए की कथित रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।

एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी ने एक बयान में बताया कि पिछले दो दिनों में सीकर एवं जयपुर में कार्रवाई करते हुए राज्य घुमन्तु जाति कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष गोपाल केसावत, अनिल कुमार धरेन्द्र, ब्रह्मप्रकाश, रविन्द्र शर्मा (निजी व्यक्ति) को परिवादी से कुल 18 लाख 50 रुपये रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है।

परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) द्वारा आयोजित अधिशासी अधिकारी (ईओ) भर्ती परीक्षा में पास करवाने तथा ओ.एम.आर. शीट बदलवाने के नाम पर आरोपी गोपाल केसावत, अनिल कुमार, ब्रह्मप्रकाश और रविन्द्र शर्मा ने 40 लाख रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि ब्‍यूरो ने शिकायत का सत्यापन किया तो आरोपियों द्वारा 25 लाख रुपये रिश्वत मांग का सत्यापन हुआ, इस पर 14 जुलाई को सीकर में अनिल कुमार धरेन्द्र व ब्रह्म प्रकाश को परिवादी से 18 लाख 50 हजार रुपये बतौर रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारी ने बताया कि इस कार्रवाई को गोपनीय रखा गया तथा उसी दिन देर रात सीकर में रविन्द्र शर्मा को 7 लाख 50 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम में शनिवार को जयपुर में आरोपी गोपाल केसावत को परिवादी से 7 लाख 50 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। बयान के अनुसार आरोपियों से अभी तक की पूछताछ में आर.पी.एस.सी. के किसी सदस्य/अधिकारी कर्मचारी की संलिप्तता सामने नहीं आई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\