जयपुर, 22 फरवरी राजस्थान के चूरू जिले के भालेरी थाना क्षेत्र में रविवार रात एक ट्रक और पिकअप की भिडंत में पिकअप में सवार तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 15 अन्य लोग घायल हो गये।
थानाधिकारी केदारलाल ने सोमवार को बताया कि हरियाणा के सोरडा से सरदारशहर की ओर जा रही एक पिकअप की तोगास और बूचावाल के पास सामने से आ रहे एक ट्रक से भिडंत हो गई जिससे पिकअप में सवार तीन महिलाओं समेत पांच लोगो की मौत हो गई जबकि 15 अन्य लोग घायल हो गये।
उन्होंने बताया कि पिकअप में सवार 20 लोग गमी में शरीक होने जा रहे थे। दो महिलाओं और एक 12 वर्षीय किशोर की रविवार को मौत हो गई थी जबकि गंभीर घायलों में से एक महिला की जयपुर में और एक पुरूष की सीकर में सोमवार को उपचार के दौरान मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान कलावती (65), मोनू (12), भतेरी (62), रामनारायण (38), सुनिता (32) के रूप में की गई है।
उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिये चूरू, सीकर और हिसार के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)