देश की खबरें | राजस्थान के किसानों को राजस्थान-हरियाणा सीमा पर रोका गया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के आंदोलन में शामिल होने रविवार को राजस्थान से दिल्ली जा रहे किसानों को राजस्थान- हरियाणा सीमा पर हरियाणा पुलिस ने अवरोधक लगाकर रोक दिया।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

जयपुर, 13 दिसंबर केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के आंदोलन में शामिल होने रविवार को राजस्थान से दिल्ली जा रहे किसानों को राजस्थान- हरियाणा सीमा पर हरियाणा पुलिस ने अवरोधक लगाकर रोक दिया।

इस बीच, स्वराज अभियान के नेता योगेंद्र यादव, सामाजिक कार्यकर्ता अरुणा रॉय, मेधा पाटकर और माकपा नेता अमराराम भी किसानों के साथ राजस्थान हरियाणा की सीमा शाहजंहापुर पहुंचे, जहां से पुलिस ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया।

यह भी पढ़े | पीएम मोदी मंगलवार को गुजरात के कच्छ के ढोर्दो जाएंगे: 13 दिसंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

राजस्थान से दिल्ली की ओर कूच कर रहे किसानों को राजस्थान-हरियाणा सीमा पर अवरोधक लगाकर रोक दिया गया। हरियाणा पुलिस की ओर से जयपुर से दिल्ली और दिल्ली से जयपुर की ओर आने वाले यातायात को कुछ समय के लिये बंद कर दिया गया।

राजस्थान हरियाणा सीमा पर संवाददाताओं से बातचीत में योगेन्द्र यादव ने कहा, ‘‘रास्ता बाधित करना हमारी रणनीति नहीं है, हम दिल्ली जाना चाहते है। दिल्ली के तीन दिशाओं उत्तर—पश्चिम ओर पूर्व से किसानों ने आने की कोशिश की लेकिन उन्हें रोक दिया गया और वो वहीं बैठ गये। अब दक्षिण हरियाणा के और राजस्थान के किसान दिल्ली की ओर कूच कर रहे है। उन्हें भी रोक दिया गया। हम अब यहीं बैठेंगे हमारी आवाज यहीं से दिल्ली तक पहुंचेगी।’’

यह भी पढ़े | Road Accident in Hyderabad: हैदराबाद में भीषण सड़क हादसा, ट्रक-कार की टक्कर में 5 लोगों की मौत- देखें वीडियो.

उन्होंने कहा, ‘‘अब चारों दिशाओं से दिल्ली में किसान बोल रहे है... यादव ने कहा कि जब तक हमारी बात नहीं सुनी जाती हम यहीं बैठकर अपनी आवाज उठायेंगे। हम लोगों को हुई असुविधा के लिए माफी मांगते हैं।’’

किसान पंचायत के अध्यक्ष रामपाल चौधरी भी हरियाणा-राजस्थान सीमा राजमार्ग पर किसानों के साथ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं क्योंकि पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी।

चौधरी ने कहा कि विभिन्न किसान संगठनों से जुड़े किसान शाहजंहापुर सीमा पर पहुंच रहे हैं, हम चाहते हैं कि सरकार कृषि कानूनों को निरस्त करे जिसके लिए हम दिल्ली की ओर कूच करना चाहते हैं।

वहीं, माकपा नेता अमरा राम ने कहा कि केंद्र को किसान विरोधी कानून वापस लेना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध करने का हमारा कोई इरादा नहीं है। पुलिस ने हमें आगे जाने से रोक दिया है जिससे जाम लग गया है। हम चाहते हैं कि केंद्र किसान विरोधी कानूनों को वापस ले।’’

पुलिस ने कहा कि जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने पर वाहनों को बानसूर और अलवर के अन्य मार्गों से डायवर्ट किया गया है।

उन्होंने बताया कि बाद में दिल्ली से जयपुर की ओर यातायात को खोल दिया गया है लेकिन किसानों के प्रदर्शन के चलते जयपुर से दिल्ली की ओर जाने वाला मार्ग अभी भी बंद है। पुलिस प्रशासन किसान आंदोलन को देखते हुए चौकसी बरत रहा है।

भिवाड़ी के पुलिस अधीक्षक राम मूर्ति जोशी ने बताया कि पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह तैयार है और किसान आंदोलन को देखते हुए सभी इंतजाम किए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\