Rajasthan: मंदिर का पुजारी होने पर आपत्ति के चलते स्थानीय लोगो ने बुजुर्ग पुजारी और उनकी पत्नी पर फेंका पेट्रोल बम
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

जयपुर, 21 नवंबर : राजस्थान के राजसमंद जिले में कुछ लोगों ने एक बुजुर्ग पुजारी और उनकी पत्नी पर कथित रूप से पेट्रोल बम फेंक दिया, जिससे वे दोनों झुलस गए. एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. देवगढ़ थाने के थानाधिकारी शैतान सिंह ने बताया कि पुजारी और उनकी पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सिंह के मुताबिक, यह घटना रविवार रात हीरा की बस्ती इलाके में हुई. उन्होंने बताया कि पुजारी नवरत्न प्रजापत (72) जब अपनी पत्नी के साथ घर पर खाना खा रहे थे, तभी आठ से दस लोग वहां पहुंचे और उन पर कथित तौर पर पेट्रोल बम फेंक दिया. थानाधिकारी के अनुसार, पेट्रोल बम से प्रजापत झुलस गए, जबकि आग बुझाने के प्रयास में उनकी पत्नी भी घायल हो गई. दोनों का इलाज जारी है. यह भी पढ़ें : आजमगढ़ में बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत

सिंह ने बताया कि कुछ लोगों को प्रजापत के एक स्थानीय मंदिर का पुजारी होने पर कथित तौर पर आपत्ति है और वे इस भूमिका में किसी और को देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि घटना में कथित रूप से शामिल कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. मामले की जांच जारी है.