देश की खबरें | राजस्थान: नाबालिग हत्या मामले की सीबीआई जांच से करवाने की मांग, दो युवक मोबाइल टावर पर चढ़े

जयपुर, 11 नवंबर राजस्थान में मूक-बधिर बच्ची डिंपल मीणा की हत्या के मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से करवाने की मांग करते हुए सोमवार को दो युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गए।

पुलिस ने बताया कि एक युवक टीकाराम रिश्ते में बच्ची का चाचा है। टावर पर चढ़े दूसरे युवक कमल मीणा ने वीडियो भी जारी किया, जिसमें कहा गया कि उन्हें पिछले छह महीने से न्याय नहीं मिला है और वे दर-दर भटक रहे हैं जबकि हत्यारे खुलेआम घूम रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए।

पुलिस ने कहा कि युवक एमआई रोड इलाके में एक टावर पर चढ़ गए, जिसके बाद सिविल डिफेंस और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

इस साल मई में करौली जिले के हिंडौन में 10 वर्षीय मूक-बधिर लड़की अधजली हालत में मिली थी। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर के सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल भेज दिया गया था। परिजनों को संदेह था कि दुष्कर्म के बाद उसे जलाया गया है। हालांकि, जांच में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई। 20 मई को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि उसे जहर दिया गया था।

पुलिस ने जहर देकर उसकी हत्या करने के आरोप में उसके मामा और माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

पृथ्वी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)