जयपुर, 26 अगस्त राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमित तीन और मरीजों की मौत हो गई वहीं संक्रमण के 495 नये मामले सामने आये है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता के अनुसार शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से चूरू, जयपुर, झालावाड़ में एक-एक मरीज की मौत हो गई, जिससे इसके बाद संक्रमण से अब तक 9623 लोगों की मौत हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 495 मरीजों के मिलने के बाद राज्य में अब तक संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 13,07,339 पर पहुंच गयी है ।
प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश में 3659 उपचराधीन मामल हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य में मिले कोरोना वायरस संक्रमित 495 नये मरीजों में से जयपुर में 157, अलवर में 39, जोधपुर में 37 और उदयपुर में 26 संक्रमित मरीज शामिल है।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 641 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।
कुंज
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)