देश की खबरें | राजस्थान विधानसभा का सत्र शुरू, नवनिर्वाचित विधायकों ने ली शपथ
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान की नवगठित 16वीं विधानसभा का पहला सत्र बुधवार को यहां शुरू हुआ जहां नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई गई।
जयपुर, 20 दिसंबर राजस्थान की नवगठित 16वीं विधानसभा का पहला सत्र बुधवार को यहां शुरू हुआ जहां नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई गई।
सत्र की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई। विधानसभा के अस्थायी अध्यक्ष कालीचरण सराफ ने नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई। सबसे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल ने विधायक पद की शपथ ली। उनके बाद उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी एवं प्रेमचंद बैरवा ने शपथ ली।
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक शांति धारीवाल ने अचानक सत्र बुलाने पर आपत्ति जताई। कांग्रेस के विधायक, संसद में विपक्षी सांसदों के निलंबन को लेकर अपना विरोध जताने के लिए बांह पर काली पट्टी बांधकर सदन में पहुंचे। सदन में इस दौरान मौजूद प्रमुख चेहरों में कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट तो सत्तारूढ़ भाजपा की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एवं अन्य नेता नजर आए।
राजस्थान की नवगठित 16 वीं विधानसभा का यह पहला सत्र है। पहले दिन 199 में से 190 विधायकों ने शपथ ली। जो विधायक सदन में उपस्थित नहीं होने के कारण शपथ नहीं ले पाए उन्हें बृहस्पतिवार को शपथ दिलाई जाएगी। इसके साथ ही कल राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष पद का भी चुनाव होगा।
भाजपा की ओर से वरिष्ठ विधायक वासुदेव देवनानी को विधानसभा अध्यक्ष बनाने की घोषणा की गई है।
इस बीच देवनानी ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए बुधवार को पांच नामांकन पत्र पेश किए।
विधानसभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा के सामने पेश पहले नामांकन पत्र में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रस्ताव को पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अनुमोदित किया। दूसरे नामांकन पत्र में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रस्ताव को विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने अनुमोदित किया। तीसरे नामांकन पत्र में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के प्रस्ताव को विधायक राजकुमार रोत ने अनुमोदित किया। इसी प्रकार चौथे नामांकन पत्र में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी के प्रस्ताव को विधायक चंद्रभान सिंह ने अनुमोदित किया। पांचवें नामांकन में विधायक हनुमान बेनीवाल के प्रस्ताव को विधायक डॉ. सुभाष गर्ग ने अनुमोदित किया।
राज्य में विधानसभा की 200 में से 199 सीट पर 25 नवंबर को मतदान हुआ। भाजपा ने 115 सीट जीतीं, जबकि कांग्रेस को 69 सीट मिलीं। करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था। इस सीट पर अब पांच जनवरी को मतदान होगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)