देश की खबरें | राजस्थान: पंचायत समिति सदस्यों के लिए 1,946 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राज्य के चार जिलों में पंचायत समिति सदस्यों के लिए 1946 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।

जयपुर, चार दिसंबर राज्य के चार जिलों में पंचायत समिति सदस्यों के लिए 1946 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।

राज्य के चुनाव आयुक्त प्रेम सिंह मेहरा ने बताया बारां, कोटा, श्रीगंगानगर और करौली जिले में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए होने वाले चुनाव में नामांकन पत्रों की संवीक्षा और नाम वापसी के बाद कुल 2,251 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए हैं। इनमें से 1946 उम्मीदवार पंचायत समिति सदस्यों के लिए जबकि 305 उम्मीदवार जिला परिषद सदस्यों के लिए चुनाव लड़ेंगे।

मेहरा ने बताया कि 106 जिला परिषद सदस्यों में तीन और 568 पंचायत समिति सदस्यों में से छह सदस्यों को निर्विरोध चुन लिया गया है। इस तरह अब 103 जिला परिषद सदस्य और 562 पंचायत समिति सदस्यों के लिए चुनाव होगा।

उन्होंने बताया कि नाम वापसी के साथ ही चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि पहले चरण के लिए 12 दिसंबर, दूसरे चरण के लिए 15 दिसंबर और तीसरे चरण के लिए 18 दिसंबर को सुबह 7.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। मतगणना 21 दिसंबर को सभी जिला मुख्यालयों पर होगी।

मेहरा ने बताया कि इसी तरह प्रधान और प्रमुख का चुनाव 23 दिसंबर तथा उप प्रधान और उप प्रमुख 24 दिसंबर को चुनाव होगा। चुनाव आयुक्त ने बताया कि चारों जिलों में 32 लाख 52 हजार 925 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।

गौरतलब है कि इन चारों जिलों की 973 ग्राम पंचायतों में कुल 4,161 मतदान बूथ स्थापित कर दिए गए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\