Raj Kundra Pornography Case: ‘Hot Shots’ ब्लॉक होने के बाद ये थी राज कुंद्रा की नई योजना, WhatsApp स्क्रीन शॉट से बड़ा खुलासा!
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo-Facebook)

Raj Kundra Pornography Case: अश्लील फिल्म (Sex Video) बनाने और उन्हें मोबाइल एप पर अपलोड  करने के आरोप में गिरफ्तार कारोबारी राज कुंद्रा और उनके समूह के अन्य सदस्यों के बीच व्हाट्सऐप पर हुई बातचीत से संकेत मिला है कि गूगल प्ले द्वारा नीति के उल्लंघन के चलते ओटीटी एप हॉटशॉट को ब्लॉक (Hot Shots Mobile App) करने के बाद उन्होंने दूसरी योजना तैयार कर ली थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में खुलासा हुआ है कि राज कुंद्रा और इस प्लान में जुड़े लोग ‘प्लान बी’ के तहत अश्लील वीडियो के निर्माण और प्रसारण के अवैध कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए नया ऐप शुरू करने की तैयारी में थे.

मुंबई क्राइम ब्रांच ने अश्लील फिल्में बनाने और कुछ एप के जरिए प्रसारित करने के मामले में सोमवार रात फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति कुंद्रा (45) को गिरफ्तार किया था. कुंद्रा 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में हैं. सोशल मीडिया पर कथित व्हाट्सऐप बातचीत के कम से कम चार स्क्रीनशॉट आए हैं जिसमें कुंद्रा ‘एच अकाउंट’ ग्रुप के दूसरे सदस्य के साथ ‘प्लान बी’ की चर्चा कर रहे थे.

ग्रुप के एक सदस्य ने मेल के स्क्रीनशॉट को साझा किया जो ऐप (हॉटशॉट) की स्थिति के बारे में गूगल प्ले टीम ने भेजा था. इस पर कुंद्रा ने कथित तौर पर जवाब दिया, ‘‘प्लान बी के तहत ज्यादा से ज्यादा दो-तीन हफ्ते में लाइव आईओएस और एंड्रायड पर नया ऐप शुरू किया जाएगा.’’

इस बातचीत के दौरान रॉब डिजिटल मार्केटिंग हॉटशॉट नामक सदस्य ने कुंद्रा से पूछा, ‘‘तब तक क्या हम सभी बोल्ड फिल्मों को रोक देंगे और प्ले स्टोर पर फिर से अपील करेंगे.’’ पुलिस ने मलवानी थाने में चार फरवरी को दर्ज मामले में कुंद्रा को सोमवार को ‘मुख्य साजिशकर्ता’ बताया था. पुलिस ने कहा है कि इस मामले में अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.