देश की खबरें | कुछ दिन के अंतराल के बाद मुम्बई में फिर हुई बारिश

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मुम्बई के कुछ हिस्सों और निकटवर्ती इलाकों में देर रात और सोमवार सुबह गरज के साथ छींटे पड़ने के साथ मध्यम से लेकर भारी बारिश हुई।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मुम्बई, सात सितम्बर मुम्बई के कुछ हिस्सों और निकटवर्ती इलाकों में देर रात और सोमवार सुबह गरज के साथ छींटे पड़ने के साथ मध्यम से लेकर भारी बारिश हुई।

अधिकारियों ने बताया कि शहर में पिछले कुछ दिनों में बारिश ना होने की वजह से तापमान और उमस बढ़ गई थी।

यह भी पढ़े | Delhi Violence: मनी लॉन्ड्रिंग केस में AAP के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन की रिमांड 10 सितंबर तक बढ़ी.

नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि मुम्बई में बुधवार सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में 31.21 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं पूर्वी उपनगरों और पश्चिमी उपनगरों में क्रमश: 10.58 मिमी और 4.35 मिमी बारिश दर्ज की गई।

उन्होंने बताया कि इससे लोकल ट्रेन और बस सेवाएं प्रभावित नहीं हुई हैं क्योंकि शहर में कहीं भी पानी नहीं भरा है।

यह भी पढ़े | 2 Babbar Khalsa International Terrorists Arrested: बब्बर खालसा इंटरनेशनल के 2 आतंकियों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने किया अरेस्ट, कई बड़े नेता थे निशाने पर.

अधिकारी ने भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमान के हवाले से बताया कि शहर और उसके उपनगरों में शाम या रात को आंशिक रूप से बादल छाने के साथ ही हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।

आईएमडी के मुम्बई केन्द्र के उप महानिदेशक के. एस. होसालिकर ने कहा, ‘‘तड़के जोरदार बिजली कड़क रही थी। पूरे कोंकण क्षेत्र में घने बादल छा गए। तटीय क्षेत्र में अगले तीन-चार घंटे यह स्थिति बने रहने की संभावना है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\