जयपुर, दो जुलाई राजस्थान में बारिश का दौर जारी है जहां बीते चौबीस घंटे के दौरान कई जगह मध्यम से अति भारी बारिश दर्ज की गई।
मौसम केंद्र के अनुसार, इस दौरान डूंगरपुर के धंबोला में सबसे अधिक 132 मिलीमीटर बारिश हुई।
मौसम केंद्र के अनुसार, बुधवार सुबह आठ बजे खत्म हुए पिछले 24 घंटे में राज्य के कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ मध्यम से भारी वर्षा तथा कहीं-कहीं भारी से अति भारी वर्षा दर्ज की गई है। सबसे अधिक 132 मिलीमीटर बारिश डूंगरपुर के धंबोला में हुई।
इस दौरान राज्य में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान गंगानगर में दर्ज किया गया जहां पारा 43.2 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम केंद्र मुताबिक, पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में आज से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है तथा आगामी दो-तीन दिन के दौरान जयपुर, भरतपुर, कोटा व उदयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ मध्यम से कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है। इस दौरान जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग में एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने के आसार हैं।
वहीं, पश्चिमी राजस्थान की बीकानेर संभाग में आगामी 48 घंटे के दौरान कुछ भागों में मेघगर्जन व तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है। जोधपुर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी तीन-चार दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने के आसार हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)