देश की खबरें | बारिश: कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने हालात का जायजा लेने के लिए बैठक की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कर्नाटक के विभिन्न हिस्सों में बारिश का कहर जारी है,ऐसे में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने तटीय जिलों के उपायुक्तों के साथ उडुपी जिले में बुधवार को बैठक की और हालात का जायजा लेने के साथ ही राहत तथा बचाव अभियान के बारे में जानकारी ली।
बेंगलुरु,13 जुलाई कर्नाटक के विभिन्न हिस्सों में बारिश का कहर जारी है,ऐसे में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने तटीय जिलों के उपायुक्तों के साथ उडुपी जिले में बुधवार को बैठक की और हालात का जायजा लेने के साथ ही राहत तथा बचाव अभियान के बारे में जानकारी ली।
तटीय कर्नाटक और मलनाड के कई हिस्सों में बारिश जारी है जिससे बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। इसके अलावा भूस्खलन और भू-कटाव की कई घटनाएं हुई हैं।
क्षेत्र की नदियां उफान पर हैं, कई बांध अधिकतम सीमा तक भर गए हैं, कृषि भूमि और निचले इलाकों में जलभराव हो गया है, जिससे फसलों और संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है।
इसी तरह के हालात शिवमोगा, चिकमंगलूर और हासन जिलों में भी है। बेलगावी, विजयनगर और यादगिर जिलों में बारिश के कारण नदियों और बांधों में जलस्तर बढ़ने से लोगों में चिंता है।
मुख्यमंत्री ने पहले कहा था, ‘‘ मैं बाढ़ को देखते हुए उडुपी में एक बैठक कर रहा हूं,जिसमें दक्षिण कन्नड़ और उत्तर कन्नड़ जिलों से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी। इसके बाद मैं मारवंथ बीच और उडुपी में बारिश से प्रभावित अन्य स्थानों पर भी जाऊंगा।’’
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा था वह उत्तर कन्नड़ अभी नहीं जाएंगे,बल्कि अगले कुछ दिनों में बेलगावी तथा अन्य जिलों में जाएंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)