नयी दिल्ली, 10 सितंबर राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार शाम को दक्षिण और मध्य दिल्ली के इलाकों में बारिश हुई और आसमान में बादल छाए रहे। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी अभी भी 'ग्रीन' अलर्ट पर है और कोई परामर्श जारी नहीं किया है।
शहर में न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आईएमडी ने दिन में बारिश का अनुमान जताया था।
मौसम विभाग ने बताया कि आर्द्रता का स्तर 85 प्रतिशत दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।
आईएमडी "अनुमानित मौसमी घटनाओं की गंभीरता को सामने लाने के लिए" मौसम संबंधी चेतावनियों में रंग कोड का उपयोग करता है।
'ग्रीन अलर्ट’ का मतलब है कि किसी परामर्श की आवश्यकता नहीं है। ‘येलो अलर्ट’ का मतलब है कि सावधान रहें, क्योंकि स्थिति और खराब हो जाएगी, जिससे दैनिक जीवन में व्यवधान उत्पन्न होगा।
‘ऑरेंज अलर्ट’ का मतलब है कि संभावित बिजली कटौती और परिवहन, रेल, सड़क और हवाई यातायात में संभावित व्यवधान के लिए तैयार रहें और ‘रेड अलर्ट’ का मतलब है कि कार्रवाई करें, क्योंकि अत्यधिक खराब मौसम की स्थिति से परिवहन और बिजली आपूर्ति बाधित होने की आशंका है और इससे जान को खतरा हो सकता है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)