नयी दिल्ली, 30 सितंबर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को कहा कि भारतीय रेलवे ‘व्हीलचेयर’ उपयोगकर्ताओं और वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए ट्रेनों में रैंप का निर्माण शुरू करने जा रहा है।
वैष्णव ने नए रैंप के डिजाइन की तस्वीरें जारी करते हुए पत्रकारों से कहा कि इनका उपयोग चेन्नई रेलवे स्टेशन पर किया गया है और यह उन यात्रियों के लिए मददगार साबित हुआ है, जिन्हें रैंप की आवश्यकता होती है।
मंत्री ने कहा, ''हम जल्द ही वंदे भारत ट्रेनों में और बाद में अन्य सभी ट्रेनों में इसका उपयोग शुरू करेंगे।''
उन्होंने कहा कि टिकट बुक कराते समय यात्रियों की ‘व्हीलचेयर’ की आवश्यकता पूरी करने के लिए एक प्रणाली पर काम किया जा रहा है।
उन्होंने कहा, “ऐसे यात्रियों के लिए रैंप तैयार रखने को लेकर एक ‘अलर्ट’ तैयार किया जा सकता है और संबंधित रेलवे स्टेशनों को भेजा जा सकता है।” मंत्री ने कहा कि रैंप को ट्रेन के दरवाजों पर आसानी से लगाया जा सकता है और इसकी चौड़ाई व कम ढाल के कारण व्हीलचेयर उपयोगकर्ताओं के लिए इसका इस्तेमाल आसान होगा।
वैष्णव ने यह भी कहा कि इसके परीक्षण के दौरान यात्रियों से मिली प्रतिक्रिया बेहद सकारात्मक और उत्साहवर्धक थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)