देश की खबरें | रेलवे ने कॉरपोरेट ट्रेनों तेजस के परिचालन को निलंबित किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. रेलवे ने कोरोना वायरस महामारी के बीच यात्रियों की कमी की वजह से आईआरसीटीसी द्वारा लखनऊ से दिल्ली और अहमदाबाद से मुंबई के लिए चलाई जाने वाले अपनी कॉरपोरेट ट्रेनों के परिचालन को निलंबित कर दिया है।
नयी दिल्ली, 23 नवम्बर रेलवे ने कोरोना वायरस महामारी के बीच यात्रियों की कमी की वजह से आईआरसीटीसी द्वारा लखनऊ से दिल्ली और अहमदाबाद से मुंबई के लिए चलाई जाने वाले अपनी कॉरपोरेट ट्रेनों के परिचालन को निलंबित कर दिया है।
रेल मंत्रालय के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू) भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम लिमिटेड ने तेजस एक्सप्रेस ट्रेनों के अपने बेड़े का संचालन 17 अक्टूबर से फिर से शुरू किया था।
इससे पहले महामारी के कारण इसके संचालन को बंद कर दिया गया था।
आईआरसीटीसी के अनुसार कोविड की स्थिति सामान्य होते ही सेवाओं को फिर से शुरू कर दिया गया था।
रेल पीएसयू ने एक बयान में कहा, ‘‘हालांकि हाल में कोविड मामलों की संख्या में वृद्धि हुई है। कोविड-19 के मामलों को फैलने से रोकने के लिए भारतीय रेलवे सामाजिक दूरी बनाये रखने आदि पर अमल पर जोर दे रहा है और यात्रियों को जरूरी होने पर ही ट्रेनों से यात्रा करने की सलाह दे रहा है। कोविड-19 की स्थिति के कारण दोनों तेजस एक्सप्रेस में कम संख्या में लोग यात्रा कर रहे थे इसलिए आईआरसीटीसी ने अस्थायी रूप से अपने परिचालन को रोक दिया है।’’
दिसम्बर में ट्रेनों के परिचालन को फिर से शुरू किये जाने के लिए मौजूदा स्थिति की समीक्षा की जायेगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)