Bharat Gaurav Tourist Train: रेलवे ने सिख धर्म के पवित्र स्थलों के दर्शन के लिए ‘भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन’ शुरू करने की घोषणा की
रेलवे ने बैसाखी के मौके पर सिख धर्म के कई पवित्र स्थलों के दर्शन के वास्ते अपनी ‘भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन’ से गुरु कृपा यात्रा शुरू करने की मंगलवार को घोषणा की.
नयी दिल्ली, 22 फरवरी : रेलवे ने बैसाखी के मौके पर सिख धर्म के कई पवित्र स्थलों के दर्शन के वास्ते अपनी ‘भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन’ से गुरु कृपा यात्रा शुरू करने की मंगलवार को घोषणा की.
रेलवे मंत्रालय ने कहा कि 10 रात और 11 दिन की यह यात्रा पांच अप्रैल को लखनऊ से शुरू होगी और 15 अप्रैल को समाप्त होगी. तीर्थयात्री पांच पवित्र तख्तों सहित सिख धर्म के कई पवित्र स्थलों का दौरा करेंगे. यह भी पढ़ें : Mumbai Fire Video: मुंबई के कमला नगर की झुग्गियों में लगी भीषण आग, दमकल की 10 गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में
मंत्रालय ने कहा कि दौरे में आनंदपुर साहिब में श्री केसगढ़ साहिब गुरुद्वारा और विरासत-ए-खालसा, कीरतपुर साहिब में गुरुद्वारा श्री पातालपुरी साहिब, सरहिंद में गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब, अमृतसर में श्री अकाल तख्त साहिब और श्री हरमंदिर साहिब, बठिंडा में श्री दमदमा साहिब, नांदेड़ में तख्त सचखंड श्री हजूर साहिब, बीदर में गुरुद्वारा श्री गुरु नानक झीरा साहिब और पटना में तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब की यात्रा शामिल होगी.