देश की खबरें | वित्त वर्ष 2022-23 में 2,000 किलोमीटर के रेल नेटवर्क को 'कवच' के तहत लाया जाएगा: रेल मंत्री

हैदराबाद, चार मार्च रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में 2,000 किलोमीटर और उसके बाद प्रत्येक वर्ष 4,000 से 5000 किमी रेल नेटवर्क पर स्वदेशी स्वचालित रेल सुरक्षा प्रणाली (एटीपी) 'कवच' लागू की जाएगी।

रेलवे के अनुसार 'कवच' दुनिया की सबसे सस्ती स्वचालित ट्रेन दुर्घटना सुरक्षा प्रणाली है।

साल 2022 के केंद्रीय बजट में आत्मनिर्भर भारत पहल के तहत 2022-23 में रेलवे सुरक्षा और क्षमता वृद्धि के लिए 2,000 किमी रेल नेटवर्क को 'कवच' के तहत लाने की योजना है।

दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल के लिंगमपल्ली-विकाराबाद खंड के बीच 'कवच' के कामकाज का निरीक्षण करने के बाद वैष्णव ने संवाददाताओं से कहा,''बजट में 2,000 किलोमीटर को मंजूरी दी गई है और बाद के वर्षों में हर साल 4,000-5,000 किलोमीटर रेल नेटवर्क पर 'कवच' को तैनात किया जाएगा।''

उन्होंने कहा कि इसे भारत में डिजाइन, विकसित व निर्मित किया गया है तथा इसे भारत में तैनात किया जाएगा और दूसरे देशों को निर्यात किया जाएगा।

अब तक, दक्षिण मध्य रेलवे की परियोजनाओं में 1,098 किमी से अधिक मार्ग और 65 लोको पर 'कवच' तैनात किया गया है।

'कवच' के तहत किसी ट्रेन को यह पता चलने पर निर्धारित दूरी पर स्वचालित तरीके से रोका जा सकता है कि उसी पटरी पर दूसरी ट्रेन आ रही है।

इसके अलावा जब किसी ट्रेन के डिजिटल सिस्टम को रेड सिग्नल पार करने या किसी अन्य गड़बड़ी के बारे में पता चलेगा, तो वह खुद रुक जाएगी।

'कवच' प्रणाली को अनुसंधान अभिकल्प मानक संगठन (आरडीएसओ) ने तैयार किया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)