ताजा खबरें | राहुल, प्रियंका और खरगे जल्द ही बिहार में प्रचार करेंगे

पटना, 10 अप्रैल कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के इस महीने के अंत में लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए बिहार आने की संभावना है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने पार्टी के बिहार मामलों के प्रभारी मोहन प्रकाश के साथ यहां पार्टी घोषणापत्र जारी करते समय संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए एक सवाल के जवाब में यह बात कही।

सिंह ने कहा, ‘‘राहुल जी, प्रियंका जी और खरगे जी के 19 या 20 अप्रैल को बिहार आने की संभावना है। सटीक तारीख जल्द ही पता चल जाएगी। वे उन तीन सीट पर प्रचार करेंगे जहां हमारे उम्मीदवार मैदान में हैं।’’

कांग्रेस का बिहार में राजद और वाम दलों के साथ गठबंधन है। राज्य की 40 लोकसभा सीट में से नौ पर कांग्रेस चुनाव लड़ रही है, जिनमें से तीन पर लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान होगा।

सिंह ने कहा कि कांग्रेस के इन नेताओं द्वारा किशनगंज, कटिहार और भागलपुर में अलग-अलग चुनावी रैलियों को संबोधित करने की संभावना है ।

मुस्लिम बहुल किशनगंज बिहार की एकमात्र सीट है जिसे कांग्रेस 2009 से जीत रही है।

किशनगंज से कांग्रेस ने अपने मौजूदा सांसद मोहम्मद जावेद फिर से उम्मीदवार बनाया है जबकि कटिहार से पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर और भागलपुर से विधायक अजीत शर्मा को मैदान में उतारा है।

संवाददाता सम्मेलन मोहन प्रकाश ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस आरोप पर नाराजगी जताई कि कांग्रेस के घोषणापत्र में ‘‘मुस्लिम लीग की छाप’’ है।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘स्पष्ट रूप से, मोदी घोषणापत्र को पढ़ने की परवाह किए बिना बोल रहे हैं। हालांकि उन्हें भाजपा के मूल संगठन आरएसएस द्वारा पारित प्रस्तावों को पढ़ना चाहिए, जो मुस्लिम लीग के प्रस्तावों के समान ही हैं।’’

अनवर

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)