उत्तर प्रदेश: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तो बताया सबसे 'कन्फ्यूज नेता'
मनोज तिवारी और राहुल गांधी (Photo Credits: Facebook/Twitter)

सुलतानपुर/उत्तर प्रदेश, 1 दिसंबर: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए उन्हें दुनिया का सबसे 'कन्फ्यूज नेता' करार दिया और कहा कि गांधी को संसद द्वारा हाल में पारित कृषि कानूनों की जानकारी ही नहीं है. सोमवार शाम एक विवाह समारोह में शिरकत करने यहां आये तिवारी ने संवाददाताओं से कहा, "राहुल गांधी (Rahul Gandhi) दुनिया के सबसे कन्फ्यूज नेता हैं. उनको कृषि कानून की जानकारी ही नहीं है. हाल में संसद ने जिन कृषि कानूनों को पारित किया है उन्हें पंजाब की कांग्रेस सरकार को छोड़कर देश के बाकी सभी राज्यों ने स्वीकार कर लिया है.’’

कृषि कानूनों को लेकर किसानों की चिंता के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "बीजेपी और केन्द्र सरकार सबकी बातें सुनने को तैयार हैं. कृषि मंत्री नरेन्द्र तोमर और गृहमंत्री अमित शाह आन्दोलनरत किसानों से वार्ता करना चाहते हैं और किसान नेताओं को तीन दिसम्बर को बातचीत के लिए आमंत्रित भी किया गया है."

यह भी पढ़ें: RRB NTPC Exam 2020: गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी की CBT-1 का एडमिट कार्ड जल्द किया जाएगा जारी, ऐसे करें डाउनलोड

तिवारी ने आरोप लगाया, "कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल कृषि कानूनों को लेकर किसानों को भड़का रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसानों की आय दोगुनी करके उनको आर्थिक रूप से मजबूत करना चाहते हैं." उन्होंने कहा कि सरकार बिचौलियों को हटाकर किसानों को धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य दे रही है.