राहुल गांधी ने अमेठी के मंदिरों के लिए भेजी पूजन सामग्री

राहुल गांधी 15 वर्ष अमेठी से सांसद रहे, लेकिन 2019 के आम चुनाव में वह भाजपा की स्मृति ईरानी से चुनाव हार गये. इस समय राहुल गांधी केरल के वायनाड से सांसद हैं. इस साल उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में राहुल और उनकी बहन प्रियंका दोनों ने ही पार्टी की कमान संभाली थी.

राहुल गांधी (Photo Credits ANI)

राहुल गांधी 15 वर्ष अमेठी से सांसद रहे, लेकिन 2019 के आम चुनाव में वह भाजपा की स्मृति ईरानी से चुनाव हार गये. इस समय राहुल गांधी केरल के वायनाड से सांसद हैं. इस साल उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में राहुल और उनकी बहन प्रियंका दोनों ने ही पार्टी की कमान संभाली थी. इसके बावजूद अमेठी की चारों सीटों मे कही भी खाता नही खुल सका . अमेठी में दो सीटें सपा और दो भाजपा ने जीती, सभी चारों सीटों पर कांग्रेस को भारी पराजय का सामना करना पड़ा था . चैत्र नवरात्र के महापर्व के इस मौके पर राहुल गांधी ने अमेठी के देवी मंदिरों के लिए पूजन सामग्री भेजी है जिसका मंदिरों तक पहुचाने का काम अमेठी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल कर रहे हैं.

कांग्रेस के जिला मीडिया प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि नवरात्र के पावन अवसर पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एवं महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा अमेठी की सुख- समृद्धि हेतु जिले के प्रसिद्ध देवी मंदिरों पर पूजन- अर्चन के लिए पूजन सामग्री भेजी गई है . उक्त पूजन सामग्री को जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अन्य पदाधिकारियों द्वारा माँ कालिकन भवानी धाम संग्रामपुर, माँ देवी पाटन धाम अमेठी, माँ दुर्गंनभावनी धाम भवनशाहपुर गौरीगंज, बूढन माता धाम गौरीगंज एवं समसेरियन धाम शाहगढ़ में मन्दिर के महंत/पुजारी के सानिध्य में माँ की चरणों में समर्पित किया गया. सिंह ने कहा कि राहुल और प्रियंका हमेशा कहते रहे हैं कि अमेठी से उनका राजनीतिक नहीं बल्कि घर-परिवार का रिश्ता है तथा परिवार के प्रति वे हमेशा अपनी जिंमेदारी निभाते रहे हैं आज भी निभा रहे हैं . यह भी पढ़ें : मप्र : हथकड़ी लगाकर ला रहे आरोपी के साथ पुलिसकर्मियों ने किया गंगा स्नान, कारण बताओ नोटिस जारी

राहुल गांधी द्धारा पूजा सामग्री भेजे जाने पर भाजपा नेता जिला पंचायत अध्यक्ष अमेठी राजेश अग्रहरि ने कहा कि कांग्रेस का अमेठी में वजूद खत्म हो गया है. उनका कहना था कि राहुल गांधी कुछ भी कर लें अमेठी की जनता समझ चुकी है कि विकास किससे होना है . अग्रहरि ने आरोप लगाया कि कांग्रेस हमेशा अमेठी के साथ छल किया है .

Share Now

\