देश की खबरें | राहुल गांधी ने चीन-भारत गतिरोध को लेकर प्रधानमंत्री पर फिर से साधा निशाना
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

वायनाड (केरल), 21 अक्टूबर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चीन-भारत सैन्य गतिरोध के लिए नरेंद्र मोदी पर अपना हमला जारी रखते हुए बुधवार को लोगों से पूछा कि क्या उन्होंने कभी सुना है कि प्रधानमंत्री ने पिछले कुछ महीने में चीन का जिक्र किया है।

अपने संसदीय क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे के समापन पर वायनाड के सांसद ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नहीं चाहते कि लोगों का ध्यान इस तथ्य की ओर जाए कि चीनियों ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है ।

यह भी पढ़े | पश्चिम बंगाल: बर्धमान जिले में कृषि बिल के समर्थन में रैली निकाल रहे BJP के कार्यकर्ताओं पर TMC के लोगों ने किया हमला: 21 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘पिछले कुछ महीने में क्या आपने उन्हें चीन शब्द बोलते हुए सुना है? आपको क्या लगता है वह क्यों नहीं कह रहे हैं? प्रधानमंत्री चीन का जिक्र क्यों नहीं कर रहे। इसलिए कि वह नहीं चाहते कि देश के लोगों का ध्यान इस तथ्य की ओर जाए कि चीनियों ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है । ’’

उन्होंने प्रधानमंत्री से यह भी पूछा कि वह कब तक हमारे क्षेत्र से चीनियों को बाहर करने की सोच रहे हैं । गांधी ने कहा, ‘‘क्या आपको लगता है कि अभी इससे बड़ा कोई मुद्दा है। यह सबसे बड़ा मुद्दा है और प्रधानमंत्री इस बारे में एक शब्द नहीं कह रहे।’’

यह भी पढ़े | Bihar Elections 2020: तेजस्वी यादव की चाल में उलझा JDU, सूबे की 77 सीटों पर होगा सीधा मुकाबला.

उन्होंने कहा, ‘‘क्यों? प्रधानमंत्री भारत माता के भूभाग के बारे में एक शब्द क्यों नहीं बोल रहे । अजीब बात है । ’’

गांधी ने मंगलवार को मोदी पर हमला करते हुए कहा था कि ‘‘प्रधानमंत्री राष्ट्र को बताएं कि भारतीय क्षेत्र से चीनी सैनिकों को कब बाहर किया जाएगा।’’

केंद्र सरकार ने पूर्वी लद्दाख इलाके में भारतीय क्षेत्र पर चीन के कब्जा करने के कांग्रेस के दावे को ‘‘शरारतपूर्ण व्याख्या’’ बताया था।

बहरहाल, एक ट्वीट में गांधी ने आरोप लगाया कि भारत ‘‘मोदी के फैसलों के कारण कठिनाइयों का सामना कर रहा है ।

उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘भारत मोदी के फैसलों के कारण दिक्कतों का सामना कर रहा है । खासकर बच्चों की भूख से मौत की कहानी झकझोर देने वाली है। भारत सरकार कैसे यह होने दे रही है जबकि गोदाम अतिरिक्त अनाज से भरा पड़ा है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)