कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में इमारत गिरने की घटना पर जताया दुख, पार्टी कार्यकर्ताओं से बचाव कार्य में मदद करनें का किया आह्वान
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में पांच मंजिला आवासीय इमारत के गिरने की घटना में हुए जानमाल के नुकसान पर दुख प्रकट करते हुए मंगलवार को स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे बचाव कार्य में मदद करें.
नई दिल्ली, 25 अगस्त: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में पांच मंजिला आवासीय इमारत के गिरने की घटना में हुए जानमाल के नुकसान पर दुख प्रकट करते हुए मंगलवार को स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे बचाव कार्य में मदद करें.
उन्होंने ट्वीट किया, "इस दुर्घटना से व्यथित हूं. मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं. राज्य सरकार से अपील है कि घायलों और फंसे हुए लोगों तक जल्द से जल्द सहायता पहुंचायें. कांग्रेस के साथी भी बचाव कार्य में हाथ बटायें."
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र इमारत हादसा: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रायगढ़ में इमारत गिरने की घटना पर प्रकट किया दुख
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में पांच मंजिला आवासीय इमारत के गिरने के हादसे के एक दिन बाद भी बचावकर्मी मलबे में जीवितों की तलाश कर हैं. पुलिस ने कहा कि 19 लोग अब भी लापता हैं. इमारत ढहने के दौरान पत्थर गिरने से चोटिल हुए एक शख्स की सोमवार रात दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गयी थी.