World Cup: विश्व कप फाइनल में भारत की हार पर वसीम अकरम का बयान, कहा- हार्दिक पंड्या की खली कमी

पाकिस्तान के महान क्रिकेटर वसीम अकरम का मानना है कि भारत के पुछल्ले खिलाड़ियों की लंबी सूची होने से केएल राहुल बेखौफ बल्लेबाजी नहीं कर सका और विश्व कप फाइनल में भारत की हार का यह भी एक कारण रहा.

Team India (Photo Credit: X)

मुंबई, 25 नवंबर: पाकिस्तान के महान क्रिकेटर वसीम अकरम का मानना है कि भारत के पुछल्ले खिलाड़ियों की लंबी सूची होने से केएल राहुल बेखौफ बल्लेबाजी नहीं कर सका और विश्व कप फाइनल में भारत की हार का यह भी एक कारण रहा. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 240 रन बनाये जिसमें राहुल ने 107 गेंद में 66 रन बनाये जिसमें एक ही चौका शामिल था. यह भी पढ़ें: IPL: 'मुंबई के साथ बहुत अच्छा रहा सफर; CSK में जाना और भी खास था', अंबाती रायडू का बयान

अकरम ने स्टार स्पोटर्स से कहा ,‘‘ अगर मुझे कोई एक कारण चुनना हो तो मुझे लगता है कि मध्यक्रम को ‘करो या मरो’ की सोच के साथ खेलना चाहिये था . मैं समझ सकता हूं कि राहुल के दिमाग में क्या चल रहा था. जडेजा के बाद कोई बल्लेबाज नहीं था और उसे जोखिम लिये बिना टिककर खेलना था.’’

फाइनल में भारत को हरफनमौला हार्दिक पंड्या की कमी खली जो मध्यक्रम को संतुलन देते हैं.

अकरम ने कहा ,‘‘ हार्दिक टीम में होता तो राहुल जोखिम ले सकता था. अगर उसने जोखिम लिया होता और आउट हो जाता तो भी लोग उसकी आलोचना करते ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ भारत ने बीच के ओवरों में तेजी से रन बनाये होते तो मैच की तस्वीर कुछ और होती ।’’

उन्होंने तेजी से शुरूआत देने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा ,‘‘ उसने पूरे विश्व कप में ऐसे ही खेला । पूरे टूर्नामेंट में किसी ने इसकी शिकायत नहीं की । वह 50 के भीतर आउट होता रहा लेकिन टीम को तेज शुरूआत दी । फाइनल में भी उसने ऐसा किया तो लोग शिकायत करने लगे ।’’

अकरम ने कहा ,‘‘ वह स्पिन को बखूबी खेलने वाले दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से है । वह फाइनल में मैक्सवेल का शिकार हो गए लेकिन मुझे लगता है कि रोहित ने अच्छा खेला और उसे इसमें बदलाव की जरूरत नहीं है ।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

JioStar ने ICC मीडिया डील से बाहर होने की खबरों को किया खारिज, मीडिया राइट्स एग्रीमेंट और हालिया मीडिया रिपोर्ट पर जारी किया जॉइंट स्टेटमेंट

How To Book FIFA World Cup 2026 Tickets: सोने-चांदी से भी महंगा फीफा विश्व कप का टिकट! रेट्स ने बढ़ाईं फैंस की धड़कनें, जानें कैसे करें फुटबॉल वर्ल्ड कप टिकट बुकिंग

IND vs PAK ICC Men's T20 World Cup 2026 Tickets: क्या खत्म हो गया भारत-पाकिस्तान मैच का जुनून? टी20 वर्ल्ड कप टिकटों की हैरान कर देने वाली कीमत, मात्र इतने रुपये में देख सकेंगे महामुकाबला

FIFA World Cup 2026 Full Schedule: फीफा विश्व कप के आगामी सत्र के लिए शेड्यूल जारी, जानिए फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट के ग्रुप्स, मैचों की तारीखें, स्टेडियम व टाइमिंग्स के साथ पूरा कार्यक्रम

\