कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहले ‘युवराज’ की तरह व्यवहार करते थे और अब वह खुद को भारत का ‘राजा’ समझते हैं: कानून मंत्री किरण रिजिजू

कानून मंत्री किरण रिजिजू ने बृहस्पतिवार को राहुल गांधी पर प्रहार करते हुए दावा किया कि कांग्रेस नेता पहले ‘युवराज’ की तरह व्यवहार करते थे और अब वह खुद को भारत का ‘राजा’ समझते हैं.

किरेन रिजिजू (Photo Credits: PTI)

नयी दिल्ली, 3 फरवरी : कानून मंत्री किरण रिजिजू ने बृहस्पतिवार को राहुल गांधी पर प्रहार करते हुए दावा किया कि कांग्रेस नेता पहले ‘युवराज’ की तरह व्यवहार करते थे और अब वह खुद को भारत का ‘राजा’ समझते हैं. रिजिजू ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पर उनके (राहुल गांधी के)इस आरोप कि भाजपा सरकार ने दो भारत बना दिए हैं, को लेकर निशाना साधा. केंद्रीय मंत्री ने गांधी के लगातार विदेशी दौरे की भी आलोचना की.

कानून मंत्री ने ट्विटर पर कहा, ‘‘दो भारत हैं -- पहला, लोग उच्च वर्ग के समाज की जिंदगी जीते हैं, रेव पार्टी में जाते हैं, अकसर विदेशों की यात्रा करते हैं और काफी रंगीन जिंदगी जीते हैं. दूसरा, लोग भारत में सामान्य जीवन जीते हैं, हर वक्त जरूरतमंद लोगों के साथ रहते हैं, भारतीय की तरह सोचते हैं और भारतीय परंपराओं का पालन करते हैं.’’ यह भी पढ़ें : उच्च न्यायालय ने वानखेड़े की अवमानना याचिका पर नवाब मलिक से मांगा जवाब

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि केंद्र सरकार ने दो भारत बना दिए हैं -- एक अमीर लोगों के लिए और दूसरा गरीब लोगों के लिए. उन्होंने कहा था कि देश के लिए भाजपा सरकार का दृष्टिकोण ‘‘राजा की तरह है जो शासन के लिए डंडा चलाता है’’ न कि ‘‘वार्ता एवं समझौते का रास्ता अपनाता है.’’

Share Now

\