हैदराबाद, नौ नवंबर केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने शनिवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी और मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी द्वारा राज्य में किए गए चुनावी वादे पूरे नहीं किए जा रहे हैं।
उन्होंने तेलंगाना के यदाद्रि भुवनगिरि जिले में धान खरीद पर किसानों से बातचीत करने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में अपने चुनाव अभियान के दौरान कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश और तेलंगाना में सत्ता में आने के बाद कांग्रेस के चुनावी वादों को लागू करने के बारे में बड़े-बड़े दावे किए थे।
किशन रेड्डी ने कहा, ‘‘राहुल गांधी जी क्या लागू किया गया है? तेलंगाना के किसी गांव में आकर देखिए। आपकी कोई भी गारंटी लागू नहीं की गई है।’’
उन्होंने कहा कि महिलाओं को 2,500 रुपये की सहायता, बेरोजगारी भत्ता और शादी के समय दुल्हन को एक तोला सोना देने जैसे वादे पूरे नहीं किए गए हैं।
रेवंत रेड्डी के शनिवार के महाराष्ट्र दौरे का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कांग्रेस के कार्यक्रमों के लिए केरल, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में जाते हैं। उन्होंने सवाल किया कि जब वह दूसरे राज्यों में दावे करते हैं तो बताएं कि तेलंगाना में लोगों के कौन से मुद्दों का समाधान हुआ है।
किसानों से धान खरीदने में कथित विफलता के लिए राज्य सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि धान खरीद में कांग्रेस सरकार पर कोई बोझ नहीं है क्योंकि केंद्र इसके लिए धन मुहैया कराता है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)