चंडीगढ़, 10 मार्च : पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए डाले गए मतों की गणना के शुरुआती रुझान में आम आदमी पार्टी (आप) 39 सीटों पर आगे चल रही है. चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध 51 सीटों के आंकड़ों के अनुसार, आम आदमी पार्टी (आप) 39 सीटों पर आगे चल रही है.
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) और कांग्रेस पांच-पांच सीटों पर आगे हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) एक-एक सीट पर आगे चल रही हैं. वहीं, एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे है. यह भी पढ़ें : Uttarakhand Election 2022: EC के मुताबिक खटीमा से धामी और लालकुआं से हरीश रावत पीछे
पंजाब विधानसभा की 117 सीटों के लिए बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे से मतगणना चल रही है. फिरोजपुर ग्रामीण, खरड़, लेहरा, धर्मकोट और अटारी उन सीटों में शामिल हैं, जहां ‘आप’ आगे चल रही है. वहीं, शिअद भोलथ और तरन तारन सीट पर आगे चल रही है.