देश की खबरें | पंजाब पुलिस ने हेरोइन जब्ती के मामले में जम्मू-कश्मीर के बारामूला से पांच लोगों को गिरफ्तार किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पंजाब पुलिस ने बुधवार को बताया कि उसने हेरोइन जब्ती के संबंध में जम्मू-कश्मीर से पांच लोगों को गिरफ्तार किया।
अमृतसर, नौ अगस्त पंजाब पुलिस ने बुधवार को बताया कि उसने हेरोइन जब्ती के संबंध में जम्मू-कश्मीर से पांच लोगों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्तौल, दो मैगजीन, 46 कारतू स और 11.20 लाख रुपये नकद भी जब्त किए हैं।
यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए सीमा रेंज के उपमहानिरीक्षक नरेन्द्र भार्गव ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के बारामूला इलाके से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने दावा किया कि बदमाशों के पास से जब्त किए गए रुपयों, हथियार और गोला-बारूद का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों के लिए किया जाना था।
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की पहचान रवील कटारिया, इम्तियाद अहमद, नफीज, मख्तियार अहमद और फैज अहमद के रूप में हुई है और सभी बारामूला के रहने वाले हैं।
पंजाब के गुरदासपुर से 27 जुलाई को 18 किलोग्राम हेरोइन के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जिनसे पूछताछ के बाद ये गिरफ्तारियां हुई हैं।
भार्गव ने बताया कि बारामूला इलाके से पांच लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस ने सेना की मदद से एक अभियान चलाया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)