खरगोन (मध्य प्रदेश), चार सितंबर पंजाब पुलिस ने मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 63 देशी कट्टे बरामद किये हैं। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पंजाब के विशेष अभियान प्रकोष्ठ के उप निरीक्षक जगदीप सिंह ने बताया कि पंजाब पुलिस के दल ने खरगोन के काजल पुरा रोड से कैलाश सिंह, सोनू सिंह और गोरेलाल को शनिवार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 63 देशी कट्टे बरामद किए हैं।
उन्होंने बताया कि तीनों के खिलाफ पंजाब के अमृतसर क्षेत्र में 24 मामले दर्ज हैं और ये लोग यहां से पंजाब और राजस्थान समेत अन्य राज्यों में अवैध रूप से हथियारों की आपूर्ति किया करते थे।
सिंह ने बताया कि अगस्त 2022 में अमृतसर पुलिस ने जय शर्मा और दीपक प्रताप को गिरफ्तार कर उनके पास से चार देशी कट्टा बरामद किया था। दोनों ने पूछताछ में पुलिस को बताया था कि उक्त हथियार उन्होंने इन तीन आरोपियों से खरीदे थे।
खरगोन के पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव ने बताया कि पंजाब पुलिस की टीम को खरगोन पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक सहायता प्रदान की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)