देश की खबरें | कांस्टेबल की हत्या के मामले में पंजाब पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार

चंडीगढ़, 14 जनवरी पंजाब पुलिस ने एक कांस्टेबल की हत्या के मामले के मुख्य आरोपी को मोहाली में संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मोहाली के ज़िराकपुर इलाके में हुई मुठभेड़ में आरोपी घायल हो गया।

अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि आरोपी युवराज सिंह उर्फ जोरा को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कांस्टेबल कुलदीप सिंह बाजवा की पिछले सप्ताह जलंधर के फिल्लौर में चार गैंगस्टर के साथ मुठभेड़ के दौरान मौत हो गई थी। पुलिस कर्मी अपराधियों का पीछा कर रहे थे जो बंदूक के बल पर कार लूट कर भाग रहे थे।

पंजाब पुलिस के महानिदेशक गौरव यादव ने ट्विटर पर बताया, “ गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, गैंगस्टर रोधी कार्य बल (एजीटीएफ) की टीम ने ज़िराकपुर स्थित एक होटल को घेरा जहां फिल्लौर मुठभेड़ का मुख्य आरोपी युवराज सिंह उर्फ जोरा जाली दस्तावेज़ के आधार पर ठहरा हुआ था। इस मुठभेड़ में कांस्टेबल कुलदीप सिंह शहीद हो गए थे।”

उन्होंने कहा, “ संक्षिप्त मुठभेड़ में जोरा को गोली लगी और वह घायल हो गया। एजीटीएफ की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।”

पुलिस उप महानिरीक्षक गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने संवाददाताओं को बताया कि उसके पास से 32 बोर की दो पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किए गए हैं।

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में जोरा को गोली लगी। भुल्लर ने कहा कि उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नोमान माधव

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)