PBKS vs DC, IPL 2023 Match 64: रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 15 रनों से हराया, काम नहीं आई लियाम लिविंगस्टोन की 94 रनों की पारी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. लियाम लिविंगस्टोन के 48 गेंद में 94 रन के बावजूद पंजाब किंग्स आईपीएल के अहम मुकाबले में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स से 15 रन से हारकर प्लेआफ की दौड़ से लगभग बाहर हो गई ।

दिल्ली कैपिटल्स (Photo Credits: IPL/Twitter)

धर्मशाला: लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) के 48 गेंद में 94 रन के बावजूद पंजाब किंग्स (Punjab Kings) आईपीएल (IPL) के अहम मुकाबले में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से 15 रन से हारकर प्लेआफ की दौड़ से लगभग बाहर हो गई. पहले ही प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो चुकी दिल्ली ने पंजाब के रंग में भंग डालते हुए रिली रोसोयू (Rilee Rossouw) के 37 गेंद में नाबाद 82 रन की मदद से दो विकेट पर 213 रन बनाये. जवाब में पंजाब की टीम आठ विकेट पर 198 रन ही बना सकी.

इंग्लैंड के बल्लेबाज लिविंगस्टोन ने पांच चौकों और नौ छक्कों की मदद से बेहतरीन पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. इस हार के बाद पंजाब के 13 मैचों में 12 ही अंक है और आखिरी मैच जीतने पर उसके 14 अंक होंगे जो प्लेआफ में पहुंचने के लिये काफी नहीं होंगे. उसका नेट रनरेट भी माइनस 0.308 है. दूसरी ओर दिल्ली दस टीमों में नौवें स्थान पर है. PBKS vs DC, IPL 2023 Match 64 Live Score Update: दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स की टीम को 15 रनों से हराया, लियाम लिविंगस्टोन और अथर्व तायदे की पारी नहीं दिला सकी जीत

पंजाब किंग्स 2014 में फाइनल में पहुंचने के बाद से पिछले नौ साल में अंतिम चार में जगह नहीं बना सकी है. दिल्ली के खराब क्षेत्ररक्षण का भी टीम फायदा नहीं उठा सके. दिल्ली ने लिविंगस्टोन को तीन के स्कोर पर, अथर्व तायडे को 35 पर जीवनदान दिया और दोनों बार गेंदबाज कुलदीप यादव थे. दिल्ली ने लिविंगस्टोन और तायडे को रनआउट करने का मौका भी गंवाया.

पंजाब ने 42 गेंद में 55 रन बनाने वाले तायडे को रिटायर्ड आउट करने का फैसला किया क्योंकि पारी के दूसरे चरण में वह खेल नहीं पा रहे थे. लिविंगस्टोन ने तेजी से रन बनाकर 30 गेंद में 50 रन पूरे किये. एक समय पंजाब को चार ओवर में 79 रन चाहिये थे लेकिन बाद में दो ओवर में 38 रन की जरूरत थी. लिविंगस्टोन ने 17वें ओवर में खलील अहमद को बेहतरीन स्ट्रोक्स लगाकर 20 रन निकाले. अगले ओवर में मुकेश कुमार ने तीन छक्के दे डाले. एनरिच नॉर्किया ने 19वें ओवर में सिर्फ पांच रन देकर सैम कुरेन का विकेट लिया और पंजाब को हार की ओर धकेल दिया.

इससे पहले दिल्ली को शानदार शुरूआत दिलाते हुए एक महीने बाद वापसी कर रहे पृथ्वी साव ने 54 रन बनाये. साव ने आखिरी मैच 20 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला था. उन्होंने 35 गेंद में 50 रन पूरे किये जो आईपीएल में पिछली 13 पारियों में उनका पहला अर्धशतक है. उन्होंने अपनी पारी में 38 गेंद खेलकर सात चौके और एक छक्का जड़ा. कप्तान डेविड वॉर्नर ने 31 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों के साथ 46 रन बनाये.

दोनों ने पहले विकेट के लिये 94 रन जोड़े जो इस सत्र की उनकी सबसे बड़ी साझेदारी है. इसके बाद रोसोयू ने आईपीएल में पहला अर्धशतक 25 गेंदों में पूरा किया. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के अपने साथी खिलाड़ी कैगिसो रबाडा को छक्का लगाकर हाथ खोले. रबाडा ने तीन ओवर में 36 रन दे डाले जबकि सैम कुरेन ने 36 रन देकर दो विकेट लिये.

दिल्ली ने पावरप्ले के छह ओवर में बिना किसी नुकसान के 61 रन बनाये. यह दूसरी बार था जब दिल्ली ने पावरप्ले में विकेट नहीं गंवाया. वॉर्नर ने कुरेन को लगातार चौके लगाये और इसके बाद रबाडा की गेंदों की धुनाई की. उन्होंने रबाडा को तीन गेंद के भीतर दो छक्के लगाकर उस ओवर में 17 रन निकाले. वॉर्नर और साव ने पांच ओवर में ही दिल्ली के 50 रन पूरे कर दिये. टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने वाली पंजाब ने वॉर्नर को 39 के स्कोर पर जीवनदान भी दिया जब राहुल चाहर ने उनका कैच छोड़ा. शिखर धवन ने बेहतरीन कैच लेकर वॉर्नर को रवाना किया लेकिन तब तक वह बड़े स्कोर की नींव रख चुके थे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Delhi Capitals Team in IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने मेगा ऑक्शन में की चतुर चालाकी, यहां देखें आईपीएल की आगामी सत्र के लिए डीसी की पूरी टीम और नए सितारों की लिस्ट!

KKR Team in IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र में इन दिग्गजों के साथ उतरेगी कोलकाता नाइट राइडर्स, यहां देखें आईपीएल मेगा ऑक्शन में केकेआर द्वारा खरीदे गए खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

Gujarat Titans Team in IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने इन दिग्गजों को किया स्क्वाड में शामिल, देखें GT की पूरी टीम और नए सुपरस्टार्स की लिस्ट!

Royal Challengers Bengaluru Team in IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन में RCB का बड़ा खेल, देखें बेंगलुरु की पूरी स्क्वाड और नए सितारों की लिस्ट

\