जरुरी जानकारी | पंजाब सरकार की श्रमिकों, भूमिहीन किसानों का 590 करोड़ रुपये का कर्ज माफ करने की घोषणा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने मंगलवार को एक बैठक के बाद कहा कि 20 अगस्त को राज्य स्तरीय समारोह में इस घोषणा के तहत चेक जारी कर दिए जायेंगे।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने मंगलवार को एक बैठक के बाद कहा कि 20 अगस्त को राज्य स्तरीय समारोह में इस घोषणा के तहत चेक जारी कर दिए जायेंगे।

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों के 2,85,325 सदस्यों के 520 करोड़ रुपये के ऋण का भुगतान करेगी। इससे प्रत्येक सदस्य को 20 हजार रुपये की राहत मिलेगी।

उन्होंने वित्त एवं सहकारिता विभागों को निर्णय को जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश भी दिया है।

यह घोषणा मुख्यमंत्री की प्रमुख 'ऋण माफी योजना' के बाद की गई है। इस योजना के तहत अब तक 5.64 लाख किसानों का 4,624 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया जा चुका है।

पंजाब कांग्रेस 2017 में इस बारे में चुनावी वादा किया था।

इसके अलावा, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग श्रेणियों के 50,000 रुपये तक के ऋण को भी ‘माफ’ किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\