Punjab Assembly Elections 2022 : भाजपा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सांपला और कांग्रेस छोड़कर आए दो नेताओं को टिकट दिया
भारतीय जनता पार्टी (Photo Credits: Wikimedia Commons)

चंडीगढ़, 28 जनवरी : भारतीय जनता पार्टी ने अगले महीने होने जा रहे पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को 27 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की, जिसमें कांग्रेस छोड़ कर पार्टी में आए दो नेताओं और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला को प्रत्याशी घोषित किया गया है. बाद में रात में, पार्टी ने जगमोहन सिंह राजू को अमृतसर पूर्वी सीट पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और अकाली दल के वरिष्ठ नेता एवं शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल के साले बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारने की घोषणा की. पार्टी ने अमृतसर सेंट्रल सीट से राम चावला और बाबा बाकला (एससी) सीट से मंजीत सिंह मन्ना को भी उम्मीदवार बनाया है.

भाजपा, पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस और सुखदेव ढींढसा के नेतृत्व वाले शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही है. सहयोगी दलों के साथ किये गए सीटों के बंटवारे के अनुसार, भाजपा 65 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. पार्टी ने बृहस्पतिवार को दो वर्तमान विधायकों फतेहजंग सिंह बाजवा और हरजोत कमल को टिकट दिया जो कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे. कादियान से विधायक बाजवा इस बार बटाला से चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस ने उनके बड़े भाई प्रताप सिंह बाजवा को कादियान से प्रत्याशी घोषित किया है. यह भी पढ़ें : Manipur Assembly Elections 2022: मणिपुर में कांग्रेस ने पांच अन्य दलों के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन किया

हरजोत कमल अपने वर्तमान निर्वाचन क्षेत्र मोगा से चुनाव लड़ेंगी, जहां से कांग्रेस ने अभिनेता सोनू सूद की बहन मालविका सूद को टिकट दिया है. राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला फगवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा भाजपा ने राकेश ढींगरा को लाम्बी से प्रत्याशी बनाया है जहां से पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा के रणदीप सिंह देओल धुरी से आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के दावेदार भगवंत सिंह मान के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. चमकौर साहिब से भाजपा ने दर्शन सिंह शिवजोत को टिकट दिया है जिस सीट का प्रतिनिधित्व वर्तमान में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी कर रहे हैं. राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा को भाजपा ने रूपनगर से उम्मीदवार घोषित किया है.