चंडीगढ़, 22 अगस्त पंजाब कांग्रेस के नेताओं ने राज्य की आम आदमी पार्टी नीत सरकार पर बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाते हुए सतर्कता ब्यूरो को एक ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने सतर्कता ब्यूरो से यह भी कहा कि वे पंजाब में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ राज्य सरकार के भ्रष्टाचार के आरोपों से परेशान हो गये हैं, इसलिए उन्हें हिरासत में ले लिया जाए।
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग समेत पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाया कि प्रदेश में आप सरकार बदले की भावना से काम कर रही है ताकि दिल्ली में जांच एजेंसियों की कार्रवाई से ध्यान हटाया जा सके।
वारिंग ने कहा, ‘‘दिल्ली में वे प्रताड़ित और पीड़ित होने की दुहाई दे रहे हैं, वहीं पंजाब में वे अपने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ खराब तरह से प्रतिशोध की भावना से काम कर रहे हैं।’’
पंजाब कांग्रेस ने मोहाली में सतर्कता ब्यूरो के कार्यालय में राज्य सतर्कता ब्यूरो के निदेशक को संबोधित ज्ञापन सौंपा। उन्हें भवन में अंदर आने की अनुमति नहीं दी गयी और वे बाहर से ही ज्ञापन सौंपकर चले गये।
वारिंग के अलावा पूर्व मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा, राणा गुरजीत सिंह और भारत भूषण आशु समेत अन्य कांग्रेस नेता इस दौरान उपस्थित थे।
वारिंग ने आरोप लगाया कि बिना उचित प्रक्रिया के निरर्थक आधारों पर उनके खिलाफ मामले दर्ज किये जा रहे हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)