Punjab CM Congratulates Indian Hockey Team: सीएम भगवंत मान ने पेरिस ओलंपिक में ब्रिटेन के खिलाफ जीत के लिए भारतीय हॉकी टीम को बधाई दी

कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख और लुधियाना से सांसद अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा, ‘‘पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रिटेन के खिलाफ शानदार जीत के लिए भारतीय हॉकी टीम को बधाई. मैच के अधिकांश समय में एक खिलाड़ी कम होने के बावजूद सेमीफाइनल में पहुंचना आपके धैर्य और दृढ़ संकल्प का प्रमाण है.’’

टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को पेरिस ओलंपिक खेलों में ब्रिटेन के खिलाफ जीत के लिए भारतीय हॉकी टीम को बधाई दी. भारत ने ब्रिटेन को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर पेरिस ओलंपिक के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. टीम को बधाई देते हुए मान ने खिलाड़ियों को आगामी मुकाबलों के लिए शुभकामनाएं दीं. Hockey At Paris Olympic 2024: अनिल कपूर, तापसी पन्नू ने भारतीय हॉकी टीम के ओलंपिक सेमीफाइनल में पहुंचने पर जश्न मनाया

उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों ने मैच के दौरान, खासकर पेनल्टी शूटआउट में शानदार खेल दिखाया, जिससे टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई. पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि यह देश के हर व्यक्ति के लिए गर्व का क्षण है, क्योंकि खिलाड़ियों ने टीम को इस ऐतिहासिक जीत तक पहुंचाया है.

उन्होंने उम्मीद जताई कि हॉकी टीम पेरिस ओलंपिक खेलों में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतकर सफलता की नयी गाथा लिखेगी. शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने भी हॉकी टीम को बधाई दी.

बादल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘बेहद शानदार प्रदर्शन... इंग्लैंड को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय हॉकी टीम को बधाई. सेमीफाइनल के लिए शुभकामनाएं.’’

कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख और लुधियाना से सांसद अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा, ‘‘पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रिटेन के खिलाफ शानदार जीत के लिए भारतीय हॉकी टीम को बधाई. मैच के अधिकांश समय में एक खिलाड़ी कम होने के बावजूद सेमीफाइनल में पहुंचना आपके धैर्य और दृढ़ संकल्प का प्रमाण है.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\