Punjab: जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए शुरुआती एक घंटे में 5.21 प्रतिशत मतदान

पंजाब में जालंधर लोकसभा सीट पर बुधवार को जारी उपचुनाव में सुबह नौ बजे तक पांच प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया.

Vote | Representative Image (Photo: PTI)

जालंधर, 10 मई: पंजाब में जालंधर लोकसभा सीट पर बुधवार को जारी उपचुनाव में सुबह नौ बजे तक पांच प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया. अधिकारियों ने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ, जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, जालंधर लोसभा सीट पर जारी उपचुनाव के लिए सुबह नौ बजे तक 5.21 प्रतिशत मतदान हुआ. यह भी पढ़ें: Rajasthan: ऐसा लगता है क‍ि गहलोत की नेता सोनिया गांधी नहीं, बल्कि वसुंधरा राजे सिंधिया हैं- सचिन पायलट

सुबह मतदान करने वालों में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुशील रिंकू, कांग्रेस विधायक परगट सिंह और ‘आप’ सांसद बलबीर सिंह सीचेवाल शामिल हैं. क्षेत्र में कुल 16,21,800 मतदाता हैं. इनमें से 8,44,904 पुरुष मतदाता, 7,76,855 महिला मतदाता और 41 ट्रांसजेंडर हैं. चुनाव मैदान में कुल 19 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं जिनमें चार महिलाएं हैं. मतगणना 13 मई को होगी.

कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी के निधन के बाद जालंधर लोकसभा (सुरक्षित) सीट खाली हो गयी थी. चौधरी को इस साल जनवरी में जिले के फिल्लौर में कांग्रेस की ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ के दौरान दिल का दौरा पड़ा था. इस सीट पर कांग्रेस से दिवंगत संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर, कांग्रेस छोड़कर ‘आप’ में आए पूर्व विधायक सुशील रिंकू और शिरोमणि अकाली दल छोड़कर भाजपा में आए दलित सिख इंद्र इकबाल सिंह अटवाल मैदान में हैं. अटवाल पंजाब विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष चरणजीत सिंह अटवाल के पुत्र हैं. चरणजीत सिंह अटवाल भी भाजपा में शामिल हो चुके हैं.

अकाली दल ने अपने दो बार के विधायक सुखविंदर कुमार सुक्खी को प्रत्याशी बनाया है. सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को उपचुनाव में जीत हासिल करने और लोकसभा में अपनी मौजूदगी सुनिश्चित करने की उम्मीद है. मार्च 2022 में प्रचंड बहुमत से पंजाब की सत्ता में आई ‘आप’ को तीन महीने बाद ही संगरूर लोकसभा उपचुनाव में हार का सामना करना पड़ा था इसलिए उसके लिए यह चुनाव और अहम हो गया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\