Pune Heavy Rain: पुणे के शिवाजीनगर में पिछले 66 वर्ष में जुलाई में तीसरी बार सबसे अधिक बारिश हुई
पुणे शहर के शिवाजीनगर में बृहस्पतिवार सुबह 8.30 बजे तक, बीते 24 घंटों में 114 मिलीमीटर (मिमी) बारिश हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि पिछले 66 वर्षों में शिवाजीनगर में एक दिन में तीसरी बार सबसे अधिक बारिश हुई है.
पुणे, 25 जुलाई : पुणे शहर के शिवाजीनगर में बृहस्पतिवार सुबह 8.30 बजे तक, बीते 24 घंटों में 114 मिलीमीटर (मिमी) बारिश हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि पिछले 66 वर्षों में शिवाजीनगर में एक दिन में तीसरी बार सबसे अधिक बारिश हुई है. विभाग ने बताया कि मध्य पुणे के शिवाजीनगर में 19 जुलाई 1958 को 24 घंटों के दौरान सबसे अधिक 130.4 मिमी बारिश दर्ज की गई थी. उसके बाद 27 जुलाई 1967 को 117.9 मिमी बारिश दर्ज की गई थी. शिवाजीनगर मौसम केंद्र के आंकड़ों का हवाला देते हुए अधिकारियों ने बताया कि बुधवार सुबह 8.30 बजे से बृहस्पतिवार सुबह 8.30 बजे के बीच इलाके में 114 मिमी बारिश हुई.
पुणे में बुधवार शाम से भारी बारिश हो रही है. बृहस्पतिवार को बारिश से संबंधित घटनाओं में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई जबकि शहर के निचले इलाकों में कई घर और आवासीय सोसायटियां जलमग्न हो गईं. आईएमडी के अनुसार, पुणे जिले के मुलशी तहसील के लवासा क्षेत्र में 24 घंटे (बुधवार सुबह 8.30 बजे से बृहस्पतिवार सुबह 8.30 बजे के बीच) में 455.5 मिमी बारिश हुई. जिसके बाद लोनावाला (322 मिमी), निमगिरी (232 मिमी), मालिन (180 मिमी), चिंचवाड़ (175 मिमी), तालेगांव (167 मिमी), एनडीए (167 मिमी) और लावले (166 मिमी) में बारिश हुई. यह भी पढ़ें : बंगाल के जलपाईगुड़ी में कांग्रेस कार्यकर्ता की पीटकर हत्या
आईएमडी पुणे के मौसम पूर्वानुमान विभाग के पूर्व प्रमुख अनुपम कश्यपी ने बारिश को नये ‘रिकॉर्ड’ बनाने वाला बताया. आईएमडी ने पुणे और उसके आस-पास के इलाकों में लगातार भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान किया गया है और कुछ स्थानों पर ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है.