Pune Road Accident: ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, स्कूल जा रहे व्यक्ति और दो बच्चों की मौत

महाराष्ट्र के पुणे में सोमवार सुबह एक मोटरसाइकिल के ट्रक की चपेट में आ जाने से उसपर सवार 35 वर्षीय एक व्यक्ति और उसके दो बच्चों की मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.

(Photo Credits ANI)

पुणे, 7 जनवरी : महाराष्ट्र के पुणे में सोमवार सुबह एक मोटरसाइकिल के ट्रक की चपेट में आ जाने से उसपर सवार 35 वर्षीय एक व्यक्ति और उसके दो बच्चों की मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.

शिकारपुर पुलिस थाना के अधिकारी ने बताया, ‘‘गणेश खेडकर मोटरसाइकिल से अपने 5-9 आयुवर्ग के दो बच्चों को स्कूल ले जा रहे थे, तभी शिकारपुर-चाकन रोड पर यह हादसा हुआ. ट्रक चालक ने एक वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश में खेडकर के दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी. खेडकर और उनके बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई.’’ यह भी पढ़ें : डल्लेवाल के रक्तचाप में उतार-चढ़ाव हो रहा, उनकी हालत बिगड़ रही: चिकित्सक

अधिकारी ने बताया, ‘‘ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. चिकित्सा जांच में पुष्टि हुई है कि वह नशे में था. उस पर भारतीय न्याय संहिता और मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

Share Now

\