देश की खबरें | पुणे आईएसआईएस मॉड्यूल मामला: आरोपी नाचन की एनआईए हिरासत की अवधि बढ़ाई गई

मुंबई, 18 अगस्त मुंबई की एक विशेष अदालत ने पुणे आईएसआईएस मॉड्यूल मामले में गिरफ्तार शामिल साकिब नाचन की राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) में हिरासत अवधि शुक्रवार को 23 अगस्त तक बढ़ा दी।

जांच एजेंसी ने दावा किया कि उसने नाचन के आवास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। नाचन को इस मामले में पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया गया था और वह इस मामले में सातवां आरोपी है।

एजेंसी ने शुक्रवार को नाचन की हिरासत अवधि बढ़ाये जाने का अनुरोध करते हुए दावा किया कि उसने ठाणे जिले में उसके आवास से आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है और इस सामग्री से देश में आतंक फैलाने और गड़बड़ी पैदा करने की उसकी और अन्य आरोपियों की साजिश का खुलासा हुआ है।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने कहा कि सभी आरोपी आईएसआईएस स्लीपर मॉड्यूल के सदस्य है।

एजेंसी के अनुसार, नाचन पांच अन्य गिरफ्तार आरोपियों जुल्फिकार अली बड़ौदावाला, मोहम्मद इमरान खान, मोहम्मद यूनुस साकी, सिमाब नसीरुद्दीन काजी और अब्दुल कादिर पठान के साथ कुछ अन्य संदिग्धों के साथ मिलकर हिंसा भड़काने की एक बड़ी साजिश के तहत काम कर रहा था।

एजेंसी ने कहा कि उसने कई मोबाइल फोन, हार्ड डिस्क और अन्य दस्तावेज भी जब्त किए हैं जिनका विश्लेषण किया जा रहा है और जिसके लिए हिरासत में पूछताछ की आवश्यकता है।

एनआईए ने कहा कि देश में इस्लामिक राज्य स्थापित करने के इरादे के साथ आतंक और हिंसा फैलाने के लिए आईएसआईएस के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए उनकी भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)