देश की खबरें | पुणे: सेना में फर्जी भर्ती करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, जवान समेत तीन गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पुणे पुलिस की अपराधा शाखा और दक्षिणी कमांड की संपर्क इकाई (सैन्य सतर्कता) ने एक संयुक्त अभियान में रविवार को एक लिखित परीक्षा के दौरान सेना के लिए फर्जी भर्ती आयोजित करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पुणे, एक नवंबर पुणे पुलिस की अपराधा शाखा और दक्षिणी कमांड की संपर्क इकाई (सैन्य सतर्कता) ने एक संयुक्त अभियान में रविवार को एक लिखित परीक्षा के दौरान सेना के लिए फर्जी भर्ती आयोजित करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि सैन्य शारीरिक प्रशिक्षण संस्थान (एआईपीटी) में आयोजित की जा रही सामान्य भर्ती परीक्षा के दौरान गिरोह का पर्दाफाश किया गया और सेना के एक जवान समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़े | कोरोना के आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 2618 नए मामले, 16 की मौत: 1 नवंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

पुलिस उपायुक्त (अपराध) बच्चन सिंह ने कहा, '' हमें सेना के अधिकारियों की तरफ से एआईपीटी मैदान में होने वाली आज की प्रवेश परीक्षा के फर्जीवाड़े के संबंध में सूचना प्राप्त हुई थी। संयुक्त कार्रवाई करते हुए हमने संदिग्ध के तौर पर हवलदार जयदेव सिंह परिहार, दलाल वेल सिंह रावत को पकड़ा और उनसे पूछताछ की। परिहार भर्ती कार्यालय में ही तैनात था।''

उन्होंने कहा, '' इन लोगों ने 17 उम्मीदवारों को सेना में नौकरी दिलाने का वादा किया और एक अन्य आरोपी रविंद्र राठौर को इन सभी को ट्यूशन देने के लिए अपने साथ शामिल किया। राठौर को भी गिरफ्तार किया गया है।''

यह भी पढ़े | Rajasthan Gujjar Protest: आंदोलनकारियों ने भरतपुर में ब्लॉक किया रेलवे ट्रैक, 7 ट्रेनों की किया गया डायवर्ट.

सिंह ने कहा कि आरोपियों की योजना प्रत्येक चयनित उम्मीदवार से डेढ़ लाख रुपये वसूलने की थी।

उन्होंने कहा कि अन्य भर्तियों के संबंध में भी इन संदिग्धों की भूमिका की जांच की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\