पुणे, 17 मार्च : पुणे के 23 वर्षीय सॉफ्टवेयर पेशेवर प्रणय पाथोले की खुशी का उस समय ठिकाना नहीं रहा था, तब उनके आदर्श एवं टेल्सा कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इलोन मस्क ने चार साल पहले स्वचालित विंडस्क्रीन वाइपर को लेकर उनके ट्वीट का जवाब दिया था. इसके बाद से पाथोले ट्विटर पर ‘डायरेक्ट मैसेज’ (डीएम यानी प्रत्यक्ष संदेश) के जरिए मस्क के लगातार संपर्क में हैं और उनसे आमने-सामने मिलने तथा उनके साथ काम करने की इच्छा रखते हैं.
मस्क ने जब पहली बार पाथोले के ट्वीट का जवाब दिया था, उस समय वह इंजीनियरिंग के छात्र थे और वह इस समय ‘टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज’ में कार्यरत हैं. पाथोले ने ‘पीटीआई-’ को बताया, ‘‘मैं मस्क से बहुत प्रभावित हूं. मैं उन्हें प्रौद्योगिकी संबंधी चीजों को लेकर ट्वीट किया करता था. यह भी पढ़ें : तमिलनाडु में मूर्ति चोरी करने के आरोप में 75 वर्षीय मंदिर का पुजारी गिरफ्तार
मैंने पानी की बूंदों का पता चलते ही काम करने वाले स्वचालित वाइपर सेंसर को लेकर उन्हें 2018 में एक ट्वीट किया था. मस्क ने कुछ ही दिन में इसका जवाब दिया कि इसे (इस सुविधा को उनकी कंपनी द्वारा बनाए जा रहे वाहन के) अगले नए संस्करण में लागू किया जा रहा है.’’