Ranji Trophy 2023-24: चेतेश्वेर पुजारा ने जड़ा शानदार शतक, सौराष्ट्र के चार विकेट पर 242 रन

अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने मौजूदा रणजी ट्राफी सत्र में दूसरा शतक जड़ा जिससे सौराष्ट्र ने शुक्रवार को यहां ग्रुप ए मैच के शुरूआती दिन राजस्थान के खिलाफ स्टंप तक चार विकेट गंवाकर 242 रन बना लिये।

Cheteshwar Pujara (Photo Credit: Cricbuzz/X)

जयपुर, 9 फरवरी अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने मौजूदा रणजी ट्राफी सत्र में दूसरा शतक जड़ा जिससे सौराष्ट्र ने शुक्रवार को यहां ग्रुप ए मैच के शुरूआती दिन राजस्थान के खिलाफ स्टंप तक चार विकेट गंवाकर 242 रन बना लिये. पुजारा ने 230 गेंद का सामना करते हुए 110 रन की पारी खेली और इस दौरान नौ चौके जड़े. यह उनका प्रथम श्रेणीय क्रिकेट में 62वां सैकड़ा है.

इस 36 साल के बल्लेबाज ने 103 टेस्ट और 262 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं. उन्होंने पिछले महीने एक दोहरा शतक (नाबाद 243 रन) जड़ा था. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी सौराष्ट्र की टीम 32वें ओवर में 74 रन पर तीन विकेट खो चुकी थी लेकिन पुजारा और शेल्डन जैक्सन (नाबाद 78 रन) ने टिककर खेलते हुए चौथे विकेट के लिए 168 रन की भागीदारी निभायी.  यह भी पढ़े:  Ravindra Jadeja Completed 15 Years In International Cricket: इंटरनेशनल क्रिकेट में रवींद्र जडेजा ने पूरे किए 15 साल, सोशल मीडिया पर पोस्ट किया भावुक पोस्ट-देखें

पुजारा ने पिछला टेस्ट मैच जून 2023 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल खेला था। वह 90वें ओवर में आउट हुए।

जैकसन के साथ अर्पित वासवड़ा शनिवार को क्रीज पर उतरेंगे. जैकसन ने अपनी 176 गेंद की नाबाद पारी के दौरान छह चौके और दो छक्के जड़े. राजस्थान के लिए बायें हाथ के स्पिनर कुकना अजय सिंह ने दो जबकि अनीकेत चौधरी और मानव सुथार ने एक एक विकेट झटका.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\