देश की खबरें | पुडुचेरी में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 554 नये मामले मिले, कुल मामले नौ हजार से अधिक

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पुडुचेरी में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 554 नये मामले सामने आये जिससे इस केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 9,292 हो गई।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पुडुचेरी, 20 अगस्त पुडुचेरी में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 554 नये मामले सामने आये जिससे इस केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 9,292 हो गई।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक एस मोहन कुमार ने एक विज्ञप्ति में कहा कि बृहस्पतिवार सुबह 10 बजे तक पिछले 24 घंटों में कुल 1,388 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 554 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई।

यह भी पढ़े | Gmail Down in India: भारत में गूगल की सेवाएं बाधित, जीमेल पर सबसे बुरा प्रभाव.

राज्य में पहली बार एक दिन में संक्रमण के 500 से अधिक मामले सामने आए हैं।

उन्होंने बताया कि नौ और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई जिससे मृतक संख्या बढ़कर 137 हो गई।

यह भी पढ़े | Gajendra Singh Shekhawat COVID-19 Positive: केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत हुए कोरोना से संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी.

संक्रमण से जान गंवाने वाले इन मरीजों में से अधिकतर को अन्य बीमारियां भी थीं और उनकी आयु 54 से 84 वर्ष के बीच थी।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 322 मरीजों की ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई।

कुल 9,292 मामलों में से 3,521 मरीज उपचाराधीन हैं और अभी तक 5,634 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी जा चुकी है।

राज्य में संक्रमण से होने वाली मृत्यु दर और ठीक होने की दर क्रमश: 1.47 प्रतिशत और 60.63 प्रतिशत है।

कुमार ने बताया कि अभी तक कुल 59,757 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई है जिसमें से 48,902 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है जबकि बाकी नमूनों की जांच रिपोर्ट का इंतजार है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\