देश की खबरें | पुडुचेरी में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 112 मामले सामने आए
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पुडुचेरी में बुधवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 112 मामले सामने आए जिससे केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,151 हो गई।
पुडुचेरी, आठ जुलाई पुडुचेरी में बुधवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 112 मामले सामने आए जिससे केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,151 हो गई।
स्वास्थ्य मंत्री मल्लाडी कृष्ण राव ने कहा कि बुधवार सुबह 10 बजे तक पिछले 24 घंटे में पुडुचेरी, कराईकल और यनम क्षेत्रों में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 112 मामले सामने आए हैं। कुल मामलों की संख्या 1,151 हो गई है।
उन्होंने कहा कि पुडुचेरी में संक्रमण के 79 नए मामले सामने आए हैं, वहीं कराईकल में 25 और यनम में आठ मामले सामने आए हैं। माहे में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या सात बनी हुई है।
पुडुचेरी में इस समय 553 संक्रमित रोगियों का इलाज चल रहा है, वहीं 584 रोगियों को उपचार के बाद छुट्टी दी जा चुकी है।
राज्य में पिछले कुछ दिन से एक भी रोगी की मृत्यु नहीं हुई है और कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 14 बनी हुई है।
राज्य में सौ से अधिक नए मामले आने पर चिंता जताते हुए मंत्री ने कहा कि सरकार को रविवार के दिन पूरी तरह लॉकडाउन घोषित कर देना चाहिए ताकि संक्रमण को और अधिक फैलने से रोका जा सके।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)